
जोशीमठ: भारतीय सेना और उत्तराखंड पर्यटन की ओर से ‘सूर्य देवभूमि चैलेंज’नाम से तीन प्रकार के खेलों का आयोजन किया जा रहा हैं।18 अप्रैल से शुरू होने वाले इस आयोजन में 150 लोग प्रतिभाग कर रहे हैं।जिसमें से 77 आर्मी के जवान और 73 सिविलियन और 7 महिलाये भी मौजूद रहेगीं जो एक अपने आप में अभूतपूर्व अल्ट्रा-धीरज इवेंट होने जा रहा है,जो मानव धैर्य को हिमालय की महिमा के साथ मिलाने का काम कर रहा हैं।
उत्तराखंड के ऊंचाई वाले, ऊबड़-खाबड़ इलाके में आयोजित ‘सूर्य देवभूमि चैलेंज’ का यह आयोजन 18 अप्रैल को 110 किलोमीटर की ऊँचाई वाली साइकिलिंग के साथ शुरू होगा,जिसमें खड़ी ढलान,अप्रत्याशित मौसम और चुनौतीपूर्ण पहाड़ी इलाके होंगे। यह चरण हृदय संबंधी सहनशक्ति, ध्यान और मानसिक दृढ़ता का परीक्षण करेगा।दूसरे दिन यानी 19 अप्रैल को सुबह की शुरुआत जंगली हिमालयी रास्तों,नदी पार करने और खड़ी चढ़ाई पर 37 किलोमीटर की तीव्र ट्रेल रनिंग से होगी।अंतिम दिन यानी 20 अप्रैल को, 32 किलोमीटर की क्रूर ट्रेल रनिंग के बाद 8 किलोमीटर की सड़क दौड़ भी प्रतिभागियों के बीच करवाई जाएगी।इसे भारत में अब तक आयोजित सबसे कठिन धीरज कार्यक्रमों में से एक के रूप में व्यापक रूप से पहचान प्राप्त है। इस प्रतियोगिता में देश भर से एथलीट,साहसी और धीरज रखने वाले उत्साही लोगों को सैनिकों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर प्रतिस्पर्धा करने के लिए आमंत्रित किया गया है।