
देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने राज्य में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर बहुप्रतीक्षित अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना के अनुसार,राज्य में पंचायत चुनाव दो चरणों में संपन्न कराए जाएंगे, जिनकी प्रक्रिया आगामी दिनों में शुरू हो जाएगी।
जिला निर्वाचन अधिकारियों की ओर से पंचायत चुनाव की अधिसूचना 30 जून को जारी की जाएगी, जिसके साथ ही नामांकन, जांच, नाम वापसी और मतदान की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो जाएगी।पहले चरण में 24 जुलाई 2025 को और दूसरे चरण में 28 जुलाई 2025 को मतदान कराया जाएगा। इन दोनों चरणों में पूरे प्रदेश में मतदान होगा, जिसमें ग्रामीण क्षेत्रों की सरकारों के लिए प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा।सभी चरणों की मतगणना 31 जुलाई 2025 को संपन्न होगी।
चुनाव 89 विकासखंडों और 7,499 ग्राम पंचायतों में कराए जाएंगे। इस दौरान 12 जिलों में कुल 66,418 पदों पर प्रतिनिधियों का चयन किया जाएगा, जिनमें ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी), और जिला पंचायत सदस्य शामिल हैं।इन पंचायत चुनावों में 47 लाख से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा चुनावों की निष्पक्षता और पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। साथ ही, कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन को भी सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं।
इन चुनावों के जरिए उत्तराखंड की ग्रामीण राजनीति की दिशा और दशा तय होगी, साथ ही स्थानीय विकास और योजनाओं को ज़मीन पर उतारने के लिए नई पंचायतें चुनी जाएंगी।