खबर रोजाना
Trending
नंदानगर में नाबालिग से अश्लीलता वाली घटना पर सीएम धामीं की चेतावनी,देवभूमि में ऐसी घटनायें बर्दाश्त नहीं..

देहरादून: नंदानगर में दलित नाबालिग बच्ची के साथ विशेष समुदाय के युवक द्वारा की गई अश्लील हरकत की घटना का संज्ञान लेते हुए सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामीं की भी प्रतिक्रिया आई हैं,उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

सीएम धामीं ने कहा कि महिलाओं की अस्मिता और सम्मान सदैव सर्वोपरि हैं,किसी भी महिला और बेटी के साथ होने वाली अप्रिय घटना की वो निंदा करते हैं।कहा कि क़ानून प्राथमिकता के साथ दोषियों को सजा देगा,देवभूमि में इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।