बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस ने लखपत बुटोला को बनाया उम्मीदवार,भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी से लखपत बुटोला का पुराना राजनीतिक नाता
देहरादून: प्रदेश की दो विधानसभाओं मंगलौर और बद्रीनाथ विधानसभा में आगामी 10 जुलाई को होने वाले उपचुनावों में कांग्रेस ने लंबे इंतज़ार के बाद आज विधिवत् अपने उम्मीदवारो की घोषणा कर दी हैं।पार्टी ने मंगलौर सीट से पूर्व विधायक क़ाज़ी निजामुदीन और बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता लखपत बुटोला को मैदान में उतारा हैं।बता दे कि मंगलौर सीट बसपा विधायक हाजी करीम शरबत अंसारी के निधन से बीते 6 माह से ख़ाली चल रही थी,वही बद्रीनाथ सीट से कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी बीते दिनों हुए लोकसभा चुनावों के दौरान भाजपा में शामिल हो गये थे।जिसके बाद दलबदल क़ानून के तहत उनकी विधायकी चले गई थी।तब से बद्रीनाथ सीट भी रिक्त चल रही थी।लोकसभा चुनाव के परिणाम आने के बाद चुनाव आयोग ने तत्काल देश के 7 राज्यो की 13 विधानसभाओं में उपचुनावों का ऐलान करते हुए 14 जून को चुनावी अधिसूचना जारी कर दी थी।
ऐसा नहीं हैं कि लखपत बुटोला का पहली बार भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी से आमना सामना हो रहा हो,साल 2007 में जब नंदप्रयाग विधानसभा से राजेंद्र भंडारी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीतें थे,तब लखपत बुटोला भी बसपा से टिकट लेकर विधायक का चुनाव लड़े थे,साल 2014 में भी लखपत बुटोला थाला बैंड ज़िला पंचायत सीट से ज़िला पंचायत सदस्य जीत कर आए थे,तब वह ज़िला पंचायत चमोली के उपाध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष भी रहें थें,एक बार फिर लखपत बुटोला का सीधा मुक़ाबला बद्रीनाथ विधानसभा उपचुनावों में राजेंद्र भंडारी से ही हैं।
बद्रीनाथ सीट की अगर बात करें तो बद्रीनाथ सीट पर अब तक फ़िलहाल तीन प्रत्याशी मैदान में सक्रिय नजर आ रहें हैं,जिसमें भाजपा के राजेंद्र भंडारी और निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर पत्रकार रहें नवल ख़ाली और टिकट घोषित होने से पूर्व से ही कांग्रेस उम्मीदवार लखपत बुटोला लगातार क्षेत्र में बने हुए थे।हालाँकि अन्य राजनैतिक दलों के प्रत्याशियों ने भी नामांकन फार्म लिए हैं,लेकिन अभी तक कोई भी क्षेत्र में सक्रिय नहीं दिखाई दें रहें हैं।