हरीश रावत ने कहा फ़र्जी हिंदू हैं भाजपाई,भ्रष्टाचार ही भाजपा का शिष्टाचार,क्या बोले भंडारी?
गोपेश्वर: बद्रीनाथ उपचुनावों को लेकर गोपेश्वर पहुँचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने नगर के ही एक होटल में प्रेस वार्ता आयोजित की।इस दौरान हरीश रावत ने पत्रकारो से बातचीत में कहा कि भाजपा के लोग हिंदुत्व की बात करते तो हैं,लेकिन हिंदुत्व के लिए कुछ भी नहीं करते,अगर किया होता तो अयोध्या में हार का सामना नहीं करना पड़ता।उन्होंने बताया कि भाजपा सिर्फ़ वोट के लिए हिंदुत्व का नारा देती हैं,असल बात तो यह हैं कि भाजपा के लोग फ़र्जी हिंदू हैं।
वहीं हरीश रावत द्वारा बद्रीनाथ सीट से भाजपा के उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी पर लगाये गये आरोपो को लेकर राजेंद्र भंडारी से दूरभाष पर हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत पूर्व में हमारे सीनियर रहें हैं,वह कुछ भी कह सकते हैं मुझे उनके बयान पर कोई भी टिप्पणी नहीं करनी हैं।
हरीश रावत ने प्रदेश सरकार को भ्रष्टाचार के मामले पर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि किसी भी काम को करवाने को लेकर यह कहा जाता हैं कि ऊपर तक देना हैं,आख़िर यह ऊपर कहाँ तक हैं? देहरादून या दिल्ली! साथ ही रावत ने बद्रीनाथ विधानसभा से भाजपा उम्मीदवार राजेंद्र भंडारी को लेकर कहा कि वह अपनी ज़िला पंचायत अध्यक्ष पत्नी की कुर्शी बचाने के लिए भाजपा में शामिल हुये हैं,साथ ही उनकी भाजपा के शीर्ष नैतृत्व से कुछ बड़े पैकेज की भी बात हुई होगी।कहा कि भाजपा में भ्रष्टाचार ही शिष्टाचार हैं।
बद्रीकेदार मास्टर प्लान के कार्यों को लेकर उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि समुद्र किनारे के ठेकेदार को फ़ायदा पहुँचाने के लिए स्थानीय लोगो के हकों को मारकर मास्टरप्लान का कार्य करवाया जा रहा हैं,अगर उनकी सरकार सत्ता में आई तो वह मास्टर प्लान के सभी कार्यों की जाँच करवायेंगे,और दोषियों को सजा भी दिलवाने का काम करेंगे,यह उनकी प्राथमिकताओं में हैं।