धारचूला में साध्वी के भेष में बिना वीजा पकड़ी गई चीनी महिला,SSB ने किया नेपाल APF के हवाले..

देहरादून:चंपावत जिले के बनबसा नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी की सतर्कता के चलते बिना वैध दस्तावेज के भारत में प्रवेश कर रही चाइनीज मूल की महिला को सीमा पर ही रोक दिया गया।Yang Qinhan नाम की चाइनीज महिला को वैधानिक कार्यवाही हेतु इमिग्रेशन विभाग को सौंपा दिया गया।वही महिला के दस्तावेज की जांच उपरांत भारत का वीजा ना होने के चलते चाइनीज महिला Yang Qinhan को नेपाल एपीएफ पुलिस को सौंप दिया गया है।
57 वाहिनी के कमांडेंट मनोहर लाल ने बताया कि यह कार्यवाही SSB की सतर्कता एवं सीमा सुरक्षा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सशस्त्र सीमा बल भविष्य में भी इसी तरह सीमावर्ती सुरक्षा एवं अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही करता रहेगा ताकि बल के उद्धेश्य की पूर्ति की जा सके।
चंपावत जिले के बनबसा इंडो नेपाल बॉर्डर पर 57 वाहिनी SSB की सतर्कता से चाइनीज महिला को भारत में प्रवेश करने के दौरान एसएसबी द्वारा रोक दिया गया।साथ ही महिला के दस्तावेज अपूर्ण होने पर जांच हेतु चाइनीज महिला Yang Qinhan को इमिग्रेशन विभाग के सपुर्द कर दिया गया।इमिग्रेशन विभाग ने चाइनीज महिला के पास भारतीय वीजा ना होने के चलते उसे वापस नेपाल भेज नेपाल ए पी एफ के सपुर्द कर दिया गया।