इस गंभीर लाहपरवाही को लेकर चमोली के डीएम संदीप तिवारी ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लगाई फटकार..

गोपेश्वर(चमोली)चमोली के जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने विद्यालयी शिक्षा की समीक्षा बैठक के दौरान विभागीय कार्यों की प्रगति के बारे में सटीक जानकारी न मिलने पर शिक्षा विभाग के अधिकारियों को कडी फटकार लगाते हुए विभागीय कार्यप्रणाली में सुधार लाने के कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि 11 जनवरी को फिर से शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी।
जिलाधिकारी ने राजकीय विद्यालयों की भूमि पंजीकरण के संबंध में तहसील से समन्वय न करने पर खंड शिक्षा अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने निर्देशित किया कि तहसील से समन्वय स्थापित करते हुए दो दिवस के भीतर सभी विद्यालयों का भूमि पंजीकरण करवाना सुनिश्चित करें और उन्हें इसकी रिपोर्ट दें।कहा कि जीर्णर्शीण विद्यालयों के भवनों में किसी भी दशा में कक्षाओं का संचालन न किया जाए।जीर्ण शीर्ण विद्यालय भवन को संबंधित विभाग से सर्टीफिकेट लेकर तत्काल ध्वस्त करें।डीएम ने चेतावनी दी कि इसमें लापरवाही के कारण कोई भी दुर्घटना हुई,तो संबंधित शिक्षा अधिकारी जिम्मेदार रहेंगे।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिए कि राजकीय विद्यालयों के परिसर में संचालित आंगनबाड़ी में बिल्डिंग एज लर्निंग एड (बीएएलए) के तहत बच्चों की शिक्षा विकास के लिए सभी आंगनबाड़ी भवनों पर एक समान लर्निंग डिजाइन कराए जाए।विद्यालयों में पठन-पाठन के लिए टेलीविजन होने के बावजूद भी उसका उपयोग न किए जाने पर भी डीएम ने नाराजगी जताई।उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि जिन विद्यालयों को टेलीविजन दिए गए है,वहां पर बच्चों के पठन-पाठन में उसका सदुपयोग किया जाए। खंड शिक्षा अधिकारी विद्यालय की नियमित मॉनिटरिंग करें और विद्यालय की व्यवस्था को ठीक करें। कहा कि इसका निरीक्षण भी कराया जाएगा और विद्यालयों में व्यवस्थाएं ठीक न मिलने पर संबंधितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।साथ ही बैठक में संचालित योजनाओं की सटीक जानकारी न मिलने पर जिलाधिकारी ने कहा कि 11 जनवरी को फिर से शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की जाएगी। उन्होंने शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि निर्धारित तिथि पर पूरी तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होना सुनिश्चित करें।