गुम सेवा पुस्तिका के लिए कर्मचारियों से दो दो मुट्ठी चावल मंगवाने वाले एन.एच के ई.ई का स्पष्टीकरण..

देहरादून/लोहाघाट: लोक निर्माण विभाग उत्तराखंड के राष्ट्रीय राजमार्ग खंड लोहाघाट में अधिशासी अभियंता के दफ्तर से एक वाइरल पत्र में सेवा पुस्तिका के गुम होने पर कर्मचारियों के घरों से दो दो मुट्ठी चावल मँगवाने वाले प्रकरण पर लोक निर्माण विभाग (PWD) के HOD राजेश कुमार शर्मा ने संज्ञान लेते हुए अधिशासी अभियंता एनएच खंड लोहाघाट आशुतोष कुमार को नोटिस जारी किया है।और उनसे तीन दिन के भीतर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है।
मामला यह था कि लोहाघाट में राष्ट्रीय राजमार्ग खंड में कार्यरत अपर सहायक अभियंता जय प्रकाश के कार्यालय से उनकी सेवा पुस्तिका कहीं गुम हो गई थी।जिसके बाद खंड में ही अधिशासी अभियंता के कार्यालय द्वारा सेवा पुस्तिका को दैवीय ताकतो से ढूंढने के लिए एक पत्र जारी कर सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से “देवी आस्था” के नाम पर दो मुट्ठी चावल लाने और किसी मंदिर में चढ़ाने का निर्देश दिया गया।यह आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और लोगों में नाराजगी फैल गई।
पत्र के वायरल होते ही उत्तराखंड लोनिवि के मुख्य अभियंता एवं विभागाध्यक्ष राजेश कुमार शर्मा ने तत्काल एक कार्यालय आदेश संख्या 633/206 ब्यक-सा/2025 दिनांक 16/05/2025 को जारी करते हुए अधिशासी अभियंता आशुतोष कुमार से जवाब तलब किया है।साथ ही कर्मचारी नियमावली 2022 के तहत कार्यवाही का हवाला देते हुए तीन दिनों के भीतर स्पष्टीकरण का जबाब देने को कहा हैं।