
हरिद्वार: हरिद्वार ज़िले की रोशनाबाद जेल में बंद दो कैदी बीती रात जेल के अंदर चल रही कैदियों की रामलीला का फ़ायदा उठाकर फ़रार हो गयें।बताया जा रहा हैं कि यह दौनो कैदी बानर सेना का किरदार निभा रहें थे।ऐसे में जेल की सुरक्षा में तैनात जवानों ने भी इन पर शक नहीं किया।कैदियों के भाग जाने से जेल प्रशासन के बीच हड़कंप मचा हुआ हैं।फरार कैदियों की तलाश को लेकर हरिद्वार पुलिस के द्वारा जगह जगह दबिश दी जा रही हैं।
घटना के बाद आज सुबह मौके पर पहुंचें हरिद्वार के जिलाधिकारी कर्मेन्द्र सिंह ने कहा की मामलें में मुकदमा दर्ज कर मामले की मजिस्ट्रेट जांच करवाई जाएगी।कहा की मामलें में जेल प्रशासन की लाहपरवाही सामने आई हैं,जेल प्रशासन को रामलीला पर ध्यान न देकर जेल की सुरक्षा पर ध्यान देना चाहिए था।
मिली जानकारी के मुताबिक कैदी पंकज निवासी रुड़की और राजकुमार निवासी गोंडा उत्तर प्रदेश हरिद्वार ज़िले की रोशनाबाद जेल में बंद थे।पंकज हत्या के मामले में आजीवन कारावास काट रहा था तो राजकुमार अपहरण के मामले में विचाराधीन कैदी है।बताया जा रहा है कि जेल के अंदर कैदियों की रामलीला चल रही थी।जिसमे रामलीला के सभी पात्रों की भूमिका क़ैदी ही निभा रहे थे।जेल से फ़रार दौनो कैदी भी बानर सेना का अभिनय कर रहें थे,इसी बीच मौक़े का फ़ायदा उठाकर जेल के अंदर निर्माण कार्यों के लिए लगाई सीढी से चढ़कर फ़रार हो गयें।अब ऐसे में हरिद्वार जेल प्रशासन की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी सवाल खडे हो गयें हैं।