स्पेशल
Trending

सशस्त्र सीमा बल को मिले 46 सब इंस्पेक्टर,कर्णप्रयाग के अभय खंडूरी एसआई से बने कमांडेंट….

16 जून सोमवार (अपर्णा)

श्रीनगर(गढ़वाल)

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल स्थित एसएसबी ट्रेनिंग में 26वें उपनिरीक्षक कोर्स का भव्य आयोजन किया गया।इसमें देश के अलग अलग राज्यों से आये कुल 46 प्रशिक्षुओं ने कठोर प्रशिक्षण पूर्ण कर सशस्त्र सीमा बल में उपनिरीक्षक के पद पर शपथ ली।इन 46 प्रशिक्षुओं के बीच कर्णप्रयाग निवासी अभय खंडूरी भी शामिल थे,जिन्होंने प्रशिक्षण के नाच ही एसएससी परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सीधे कमांडेंट की पोस्ट हासिल की हैं।अब वह कमांडेंट की ट्रेनिंग लेकर देश सेवा करेंगे।

इन 46 प्रशिक्षुओं के बैच में उत्तरप्रदेश से 13 , हरयाणा से 10 , राजस्थान से 8, उत्तराखंड से 4 , बिहार से 4 , दिल्ली से 2 , हिमांचल प्रदेश से 2, मणिपुर -पंजाब और जम्मू कश्मीर से एक एक प्रशिक्षु शामिल रहे।बताया जा रहा है की इन प्रशिक्षुओं में 6 स्नातकोत्तर और 40 स्नातक डिग्री धारक हैं।एसएसबी उप कमांडेंट अरुण ब्याला द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को संविधान की शपथ दिलाई गयी वहीँ सशस्त्र सीमा बल के महानिदेशक अमृत मोहन प्रसाद ही मुख्या अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।और नवदीक्षित सब इंस्पेक्टर्स को बधाई देते कहा” ये युवा अधिकारी बल के मूल मंत्र राष्ट्र सुरक्षाय: कृत संकलपोस्टि को आत्मसात कर,पूरी निष्ठां से राष्ट्र सेवा करेंगे और देश की सीमाओं को सुरक्षित रखने में एहम भूमिका निभाएंगे।

समारोह में विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले प्रशिक्षुओं को पुरुस्कृत भी किया गया,जिनमे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ के सुनील सिंह सामंत को समारोह में विभिन्न प्रशिक्षण गतिविधियों में शानदार प्रदर्शन करने वाले पुरुस्कृत भी किया गया,जिनमे उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी सुनील सिंह सामंत ने सबसे अधिक पुरस्कार जीते।सुनील सभी प्रशिक्षुओं में बेस्ट प्रशिक्षु आंतरिक प्रशिक्षण में श्रेष्ठ,सर्वोत्तम फायरर और बेस्ट ड्रिल एवं टर्नआउट में अग्रणी रहें हैं।वही 16 किलोमीटर दौड़ और बाधाओं एवं हमले से बचाव में सर्वोत्तम जैसे पुरस्कार मणिपुर के सैल्यू नली ने अपने नाम किये,ब्रह्म प्रशिक्षण में हरियाणा के ललित,खेल एवं शारीरिक दक्षता में सर्वोत्तम राजस्थान के भानु प्रताप सिंह और सर्वोत्तम खेल प्रतिभा में हल्द्वानी के पंकज जोशी श्रेष्ठ रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button