गणतंत्र पर गोलीकांड मामलें पर विधायक उमेश कुमार को बेल और पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को जेल..

हरिद्वार: खानपुर से मौजूदा विधायक उमेश कुमार के कैंप कार्यालय में इसी सीट से पूर्व विधायक रहें कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन द्वारा अपने लोगो के साथ मिलकर गोलीबारी करने के जुर्म सहित कई अन्य धाराओं में मुक़दमा पंजीकृत होने पर कोर्ट 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में चैंपियन को ज़िला कारागार रोशनाबाद जेल भेज दिया हैं।जबकि कोर्ट ने विधायक उमेश कुमार को 40- 40 हज़ार के दो मुचलकों पर जमानत दे दी हैं।
बता दें कि बीते दिन गणतंत्र दिवस के अवसर पर खानपुर सीट से मौजूदा निर्दलीय विधायक के कैंप कार्यालय में खानपुर सीट से ही पूर्व विधायक कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन के द्वारा अपने लोगो के साथ घुसकर फायरिंग और गाली गलौज की गई थी।हालांकि उस दौरान विधायक अपने कैंप कार्यालय में मौजूद नहीं थे।घटना की खबर सुनकर कार्यालय लौटने पर विधायक उमेश कुमार के द्वारा भी पिस्टल के साथ कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को गाली गलौच कर मारने को जाते हुए वीडियो सोशियल मीडिया पर वाईरल हो रहा हैं।जिस पर दौनो पक्षों के द्वारा पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई गई थी।शिकायत पर पुलिस के द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए गोलीकांड को अंजाम देने के बाद देहरादून लौट रहे कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन को देहरादून पुलिस ने बीती देर शाम को हिरासत में लेने के बाद हरिद्वार पुलिस के सुपुर्द कर दिया था।वही आज उमेश कुमार को भी पुलिस ने हिरासत में लिया था।
हरिद्वार पुलिस द्वारा रोशनाबाद स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में दौनो का मेडिकल परीक्षण कराने के उपरांत उन्हें जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया।जहाँ बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच उमेश कुमार और कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अविनाश श्रीवास्तव की कोर्ट में पेश किया गया।कोर्ट ने मामलें पर सुनवाई करते हुए चैंपियन को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।चैंपियन पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 109, 25 आर्म्स एक्ट के जैसी गंभीर धाराओं में चार्ज हैं। सरकारी वकील रिंकू वर्मा ने ये जानकारी दी। साथ ही कुंवर प्रणव सिंह चैंपियन की ओर से वकील गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि गंभीर धाराओं को हटाने की कोर्ट से विनती की गई लेकिन सीजेएम कोर्ट ने इनकार कर दिया।वहीं कोर्ट ने विधायक उमेश कुमार को 40-40 हज़ार रुपये के मुचलके पर जमानत दें दी हैं।