Uncategorized
Trending

अब कीर्तिनगर में लव जिहाद और धर्म परिवर्तन का मामला,नाई सलमान की दुकान करवाई खाली..

टिहरी(कीर्तिनगर) कीर्तिनगर क्षेत्र की एक नाबालिक युवती को धर्म परिवर्तन के लिए उकसाने का आरोप नाई का काम करने वाले सलमान नाम के युवक पर लगा है।घटना के विरोध में हिंदूवादी नेता लखपत सिंह भंडारी के नेतृत्व में स्थानीय लोगो ने कोतवाली कीर्तिनगर में प्रदर्शन कर आरोपी की गिरफ्तारी की मांग की है।हालांकि इस मामले में अभी तक कीर्तिनगर कोतवाली में कोई तहरीर दर्ज नहीं हुई है। लेकिन एहतियात के तौर पर सलमान की दुकान को खाली करवाया गया है।

माममें में कीर्तिनगर के कोतवाली प्रभारी देवराज शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्र की ही एक नाबालिक लड़की ने बताया की आठ माह पूर्व वह किसी कार्य से श्रीनगर गई थी,वहाँ उसे एक महिला मिली,जिसने की उसके फ़ोन में मुस्लिम धर्म के कुछ लिंक फॉलो किए,जिसके बाद से वह मुस्लिम धर्म से इतना प्रभावित हुई कि उसने शोशल मीडिया पर अपना नाम आमीन मिर्जा रख लिया,हालाँकि उसके बाद वह महिला उसे कभी नहीं मिली,लेकिन उसके साथ कई विचित्र घटनाये होने लगी,जिसकी जानकारी उसके द्वारा अपने अध्यापको और परिजनों को दी गई,पीड़िता के परिवार की तरफ़ से अभी तक किसी के ख़िलाफ़ कोई तहरीर नहीं आई हैं।तहरीर आने पर कार्यवाही की जाएगी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार को बड़ी संख्या में लोग कीर्तिनगर कोतवाली पहुचें।लोगो ने कीर्तिनगर बाजार में ही नाई का काम करने वाले युवक सलमान पर लडकी को धर्म परिवर्तन करने के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाया।इस संबंध में लोगो ने पुलिस से कार्रवाई करने की मांग की। हिंदूवादी नेता लखपत भंडारी ने कहां की कीर्तिनगर क्षेत्र की एक युवती को पिछले कई समय से धर्म परिवर्तन के लिए प्रेरित किया जा रहा था।जब इसकी जानकारी मिली तो वे अपना विरोध दर्ज करने अपने साथियों और पीड़िता की माँ के साथ कीर्तिनगर कोतवाली पहुँचे।उन्होंने बताया कि नाबालिक को धर्म विशेष के प्रति आकर्षित करने लिए लगातार कोशिश की जा रही थी।भंडारी का कहना हैं कि लड़की की मां ने उन्हें बताया कि उनकी लड़की इंटरनेट पर समुदाय विशेष के वीडियो से इतना प्रभावित हो गयी थी कि वह अपना धर्म बदलने के लिए तैयार हो गयी थी।लड़की को यह वीडियो देखने के लिए किसी महिला ने बोला था जिसके बाद वह धर्म विशेष के वीडियो देखने लगी।यह महिला कौन थी व कैसे युवती से मिली यह भी युवती स्पष्ट रूप से नहीं बता पायी है।उन्होंने कहा की व्हाट्सएप व इंस्ट्राग्राम में युवती ने अपना नाम भी बदल दिया था जब यह मामला उछला तो युवती द्वारा पुनः अपना पुराना नाम रख दिया गया।उन्होंने कहाँ की पुलिस को यह पूरी जानकारी है।कहा कि अगर जल्द की आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई तो उन्हें उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button